HomeUttarakhandNainitalलालकुआं : राममूर्ति अस्पताल के डॉक्टर समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

लालकुआं : राममूर्ति अस्पताल के डॉक्टर समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

न्यायालय के आदेश पर लिया गया एक्शन

लालकुआं। नगर के जवाहर नगर वार्ड नंबर 3 निवासी चंद्रपाल के 11 वर्षीय पुत्र की बरेली के भोजीपुरा स्थित राम मूर्ति अस्पताल में उपचार के दौरान गत 10 अप्रैल को चिकित्सकों की लापरवाही के चलते हुई मौत के मामले में 98 दिन के बाद न्यायालय के आदेश पर अस्पताल के डॉक्टर समेत अन्य स्टाफ के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 ए, 201, 323, 504 और 506 के तहत यूपी के थाना भोजीपुरा में मुकदमा दर्ज किया गया है।

जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है उनमें पांच नामजद हैं।

बताते चलें कि लालकुआं नगर के जवाहर नगर वार्ड नंबर 3 निवासी चंद्रपाल के 11 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार के दोनों पैर सुन्न हो गए थे जिसे गत 9 अप्रैल को राममूर्ति अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान 10 अप्रैल को अंशु की मौत हो गई। अंशु की मौत पर उसके परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गलत इलाज करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।

जिसके बाद क्षेत्र के तमाम स्वयंसेवी संगठनों ने भी राममूर्ति अस्पताल के खिलाफ आंदोलन किया था। उक्त मामले को हुए 98 दिन बीतने के बाद पीड़ित परिवार ने न्यायालय की शरण ली। और अंततः न्यायालय के आदेश के बाद भोजीपुरा थाने में राममूर्ति चिकित्सालय के जिम्मेदार अधिकारियों एवं चिकित्सकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 ए, 201, 323, 504 और 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

उत्तराखंड : शिक्षा विभाग में शिक्षक-शिक्षिकाओं के अनुरोध पर बंपर तबादले

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments