लालकुआं ब्रेकिंग : 60 हजार की स्मैक के साथ बिंदुखत्ता का युवक गिरफ्तार

लालकुआं समाचार | कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बिंदुखत्ता स्थित शास्त्रीनगर द्वितीय के पास से कोतवाली पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को दबोचा जिसके पास से…

लालकुआं ब्रेकिंग : 60 हजार की स्मैक के साथ बिंदुखत्ता का युवक गिरफ्तार

लालकुआं समाचार | कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बिंदुखत्ता स्थित शास्त्रीनगर द्वितीय के पास से कोतवाली पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को दबोचा जिसके पास से 16.8 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी कीमत पुलिस द्वारा लगभग 60 हजार रुपए बताई जा रही है।

मामले में पुलिस अब उससे स्मैक लाने से लेकर बेचने के मामले में पूछताछ कर रही है, पुलिस ने उस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है, वहीं पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पूर्व में लगभग एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं आरोपी पूर्व में हिस्ट्रीशीटर भी रह चुका है।

आज कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता ने बताया कि कोतवाली पुलिस को शनिवार शाम मुखबिर से सूचना मिली कि बिंदुखत्ता स्थित शास्त्रीनगर द्वितीय के पास एक युवक स्मैक बेच रहा है इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी करते हुए शास्त्रीनगर द्वितीय निवासी सुन्दर सिंह बिष्ट उर्फ देवा पुत्र शेर सिंह बिष्ट को पकड़ा।

जब पुलिस ने उसकी जेबों की तलाशी ली तो उसके पास से एक प्लास्टिक की पन्नी बरामद हुई जिसे खोलकर देखा गया तो उसमें 16.8 ग्राम स्मैक मिली। पुलिस ने स्मैक को जब्त कर लिया है उक्त स्मैक की कीमत पुलिस लगभग 60 हजार रुपए आंकी गई है। इस पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उससे स्मैक लाने समेत बेचने व अन्य पूछताछ की। इसके साथ ही पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया पकड़ें गए आरोपी के खिलाफ पूर्व में लगभग एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें गुंडा एक्ट तथा आर्म्स एक्ट व आबकारी अधिनियम के मुकदमे शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी हिस्ट्रीशीटर भी रह चुका है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

इधर पुलिस टीम में मुख्य रूप से कोतवाल डी.आर.वर्मा, उपनिरीक्षक वंदना चौहान, कांस्टेबल आनंदपुरी, चन्द्रशेखर, सुरेश प्रसाद, तरूण मेहता व गीता कम्बोज शामिल थे।

बेहद दुःखद: उत्तराखंड में आकाशीय बिजली गिरने से 350 भेड़-बकरियों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *