लालकुआं अपडेट | हल्दूचौड़ के नया बाजार स्थित एक रेस्टोरेंट में किसी बात को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट मामले में पुलिस ने एक युवक को अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार किया तथा अन्य 5 बाल अपचारियों के विरुद्ध जुविनाइल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की।
पुलिस ने बताया कि, बुधवार को हल्दूचौड़ पुलिस को सूचना मिली कि हल्दूचौड़ मार्केट में स्पाइडन होटल के नजदीक कुछ लड़के लड़कियां आपस में लड़ाई झगड़ा कर रहे हैं। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
जहां पुलिस ने झगड़ा करने वाले व्यक्तियों में 5 बाल अपचारियों के विरुद्ध जुविनाइल एक्ट के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की गई तथा उनके परिजनों को बुलाया साथ ही घटना में संलिप्त हिमांशु राठौर पुत्र सुरेश राठौर निवासी मोहल्ला नई बस्ती वार्ड नंबर 16 थाना किच्छा को अवैध तमंचा 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया। व्यक्ति के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं पर मु.एफआईआर न.- 64/23 धारा-25 शस्त्र अधि. में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
युवती से दुष्कर्म का प्रयास करने वाला लालकुआं का राहुल गिरफ्तार