बी डब्लू ऍफ़ बैडमिंटन सीनियर विश्व चैंपियनशिप -2021
CNE REPORTER
हुईलवा, स्पेन में 11 से 19 दिसम्बर तक आयोजित बैडमिंटन सीनियर विश्व चैंपियनशिप-2021 में अल्मोड़ा, उत्तराखंड के लक्ष्य सेन ने शानदार व उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीत लिया।
उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि सेमी फाइनल में लक्ष्य की टक्कर कल हम वतन किदाम्बी श्रीकांत से हुई, लेकिन कांटे की टक्कर में लक्ष्य को 21-17, 14-21 व 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। जिसके फलस्वरूप उनको कांस्य पदक प्राप्त हुआ। अपने पहले ही विश्व कप में पदक जीतने वाले पहले भारतीय होने का गौरव हासिल किया।
इधर उत्तराखंड के चीफ़ पेट्रन डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि उत्तराखंड बैडमिंटन के इस खिलाड़ी ने 5 साल पहले तय किया था वर्ल्ड कप व ओलिम्पिक में पदक जीतना है। लक्ष्य सेन ने पहला लक्ष्य तय कर लिया है, अब दूसरा लक्ष्य 2024 Olympic में पदक है, जो लक्ष्य सेन जरूर हासिल करेंगे। इधर लक्ष्य की सफलता पर प्रदेश व उनके गृह जनपद में हर्ष की लहर है।
इधर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक के अलावा नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी, अल्मोड़ा बैडमिंटन परिवार के राम अवतार, प्रशांत जोशी, सुरेश कर्नाटक, गोकुल मेहता, नंदन रावत, एएनएस रजवार, हेम तिवारी, जगमोहन फर्तियाल, राकेश जैसवाल, डॉ. संतोष बिष्ट, डॉ. दुर्गापाल, जिला खेल अधिकारी सीएल वर्मा, क्रिकेट कोच लियाक़त अली, बॉलीबॉल कोच श्याम भट्ट, बॉक्सिंग कोच भंडारी, मयंक कपूर, विजय प्रताप, डीके जोशी, राजेंद्र तिवारी, जगदीश वर्मा, डॉ. अखिलेश, गौरव भट्ट, हरीश भंडारी, धवल तिवारी, वैष्णवी, अरविंद जोशी, दीपक चंद्र समेत सभी खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए लक्ष्य एवं वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय टीम के कोच डीके सेन व उनकी माता निर्मला धीरेन सेन को शुभकामनाएं दी हैं।