श्रम एंव रोजगार मंत्रालय भारत सरकार ने दी बबलू पंडित इंटक को मान्यता

बद्दी। केंद्रीय श्रम एंव रोजगार मंत्रालय ने बबलू पंडित को बतौर इंटक अध्यक्ष केंद्रीय राज्य कर्मचारी बीमा निगम के तहत स्टेट रीजनल बोर्ड तथा ईपीएफ…




बद्दी। केंद्रीय श्रम एंव रोजगार मंत्रालय ने बबलू पंडित को बतौर इंटक अध्यक्ष केंद्रीय राज्य कर्मचारी बीमा निगम के तहत स्टेट रीजनल बोर्ड तथा ईपीएफ बोर्ड का मेंबर नियुक्त किया है। बबलू पंडित की इन नियुक्तियों के उपरांत बद्दी पहुंचने पर इंटक पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

इस मौके पर बबलू पंडित ने अपने संबोधन में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, श्रम एंव रोजगार मंत्री विक्रम ठाकुर तथा कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि ईएसआईसी एंव ईपीएफ से जुड़ी कामगारों की समस्याओं को केंद्र व राज्य स्तर पर उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इंटक हमेशा मजदूरों के हित के लिए संघर्ष करती आई है और आगे भी यह लड़ाई जारी रहेगी। पंडित ने कहा कि खुद को मजदूरों के नेता कहलाने वाले आज सिर्फ उद्योगों से उगाही करने तक सीमित रह गए हैं जिन्हें अब बक्शा नहीं जाएगा।


इस मौके पर बबलू पंडित के साथ असंगठित कामगार इंटक के प्रदेश महामंत्री बलदेव चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष गुरपाल लवाणा, प्रदेश कोषाध्यक्ष विक्रम ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष जसमेर, जिला महासचिव हरीश शर्मा, ब्लाक सचिव राम लाल, बलविंद्र सिंह बल्लू, राकेश थोना, अवतार, दीपू, आरिफ, कमल दीप सिंह, खेम चौधरी समेत अन्य इंटक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *