हल्द्वानी। कुमाऊंनी के वरिष्ठ साहित्यकार मथुरादत्त मठपाल गम्भीर रूप से बीमार हैं व उन्हें नीलकंठ अस्पताल के आईसीयूमें भर्ती किया गया है। कुमाऊंनी भाषा में साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजे गए 80 वर्षीय मठपाल विगत 4 माह से न्यूरो सम्बन्धी बीमारी से पीड़ितहैं। रविवार को प्रात: उनकी तबियत अचानक ज्यादा खराब होने पर हल्द्वानी के निजी अस्पताल नीलकंठ में भर्ती कराया गया। उनके शिक्षक पुत्र नवेंदु मठपाल के अनुसार, फिलहाल उनके फेफड़ों में संक्रमण की शिकायत है। वर्तमान में नीलकंठ अस्पताल के डॉ. दीपक पवार व डॉ. गौरव सिंघल की देखरेख उनका इलाज चल रहा है।
मठपाल के शुभचिंतक और कुमाऊंनी-गढ़वाली साहित्य जगत के रचनाकार उनका हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंच रहे है। कुमाऊंनी साहित्य से जुड़े जगदीश जोशी, जगमोहन रौतेला, दामोदर जोशी देवांशु, जुगलकिशोर पेटशाली आदि ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की हैं। मठपाल का हाल जानने के लिए माले नेता राजा बहुगुणा, कैलाश पान्डे आदि अल्पता पहुंचे और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।