NainitalPoliticsUttarakhand
हल्द्वानी न्यूज : क्षेत्र पंचायत सदस्य जिला संघ नैनीताल का गठन, गंगा सिंह सामंत बने जिला संयोजक
हल्द्वानी। स्थित सिंदूर बैंकट हॉल ब्लॉक में नैनीताल जिले के 8 ब्लॉकों के क्षेत्र पंचायत सदस्य व संयोजकों की उपस्थिति में आम सहमति से जिला कार्यकारिणी नैनीताल का गठन किया गया। जिसमें जिला संयोजक के रूप में कोटाबाग के गंगा सिंह सामंत को सर्वसम्मति से चुना गया। जिला संयोजक के द्वारा कार्यकारिणी में जिला सचिव के रूप में ओखल कांडा के रवि गोस्वामी, जिला कोषाध्यक्ष पद पर रामनगर के राहुल कांडपाल जिला मीडिया प्रभारी पद पर बेतालघाट के पुष्कर सिंह जलाल को चुना गया। इस अवसर पर उपस्थित ओखलकांडा से ज्येष्ठ प्रमुख प्रदीप मटियाली, भीमताल के ज्येष्ठ प्रमुख हिमांशु पांडे, कोटाबाग के ज्येष्ठ प्रमुख निर्मल डंगवाल, गोपाल अधिकारी, सोहन सिंह बिष्ट, त्रिलोचन पाठक, सुरेश शर्मा, अक्षय सुयाल, दीपा बिष्ट,विद्या लोशाली व धर्मेंद्र सिंह रैकवाल आदि उपस्थित थे।