सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले में कोरोना मरीजों के बढ़ते सक्रमण को देखते हुए प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल को भी कोविड सेंटर बना दिया है। जिसमें 44 बेड तैयार किये गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीडी जोशी ने बताया कि दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला चिकित्सालय के तीसरी मंजिल को कोविड अस्पताल बनाया गया है। जिसमें 44 बेड लगाए गए है। आज जिलाधिकारी विनीत कुमार ने भी 44 बेड के अस्थायी कोविड चिकित्सालय का स्थलीय निरीक्षण कर सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को इस में पर्याप्त चिकित्सक एवं ऑक्सीजन तथा आवश्यक दवाओं का स्टॉक रखने के निर्देश दिए। इस दौरान सीएमएस डॉ त्रिपाठी, बीएल वर्मा आदि मौजद थे।
BAGESHWER BREAKING: ज्वाड़ा स्टेट में आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत, दो अन्य घायल
सतर्क रहने की आवश्यकता : गुरुवार को हल्द्वानी के अस्पतालों में 13 मरीजों ने तोड़ा दम