बेतालघाट। विकास खंड की दाडिमा गांव में तीन प्रवासी युवकों ने एक 14 वर्षीय बालिका पहले तो अपहरण किया और उसके बाद आज सुबह बालिका काफी दूर सड़क से लगते जंगल में बालिका बदहवास हालत में मिली। परिजनों ने आशंका जताई है कि अपहरणकर्ताओं ने बालिका के साथ दुष्कर्म भी किया है। फिलहाल बालिका को सीएचसी बेतालघाट से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। मामला राजस्व पुलिस क्षेत्र का होने के कारण राजस्व पुलिस भी मौके पर पहुंची और बालिका के परिजनों के बयान कलमबंद किए।
मिल रही जानकारी के अनुसार बेतालघाट विकास खंड के दूरस्थ दाड़िमा गांव में एक चौदह वर्षीय बच्ची को कल शाम पास के ही तल्ला गांव के तीन युवक अपहरण करके ले गए। परिजन पूरी रात ग्रामीणों की मदद से बालिका को ढूंढने का प्रयास करते रहे लेकिन रात भर बच्ची का कोई पता नहीं चला। आज सुबह जब नजदीकी ओडाबास्कोट गांव से बेतालघाट को जा रहे कुछ लोगों ने बच्ची को सड़क किनारे जंगल में पड़ा देखा तो इसकी सूचना दाडिमा के ग्रामीणों को दी।
कोरोना ब्रेकिंग : थमने का नाम नहीं ले रहा कोरोना, 491 नए केस, 12 ने तोड़ा दम, देखें अपने जिले का हाल
इसके बाद बच्ची के परिजन और दाड़िमा गांव के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्ची को सीधे सीएचसी बेतालघाट पहुंचाया गया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। अपराध की सूचना मिलते ही बेतालघाट पुलि व राजस्व पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। परिजनों के अनुसार बालिका के साथ सामूहिक दुराचार की भी आशंका है। बालिका की हालत नाजुक बनी हुई है।
बालिका के पिता के अनुसार बदहवास हालत में बेटी को सड़क किनारे फेंक दिया गया जब बेटी कुछ होश में आई तो उसने बताया कि तल्ला गांव के पंकज व कमलेश तथा एक और अन्य युवक उसे रात घर से उठा ले गए। कुछ भी बताने पर उसे व उसके पिता को जान से मारने की धमकी दी गई है। पिता के अनुसार बालिका अभी कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है। वह काफी डरी हुई है। घटना को अंजाम देने वाले युवक प्रवासी हैं। लॉकडाउन के दौरान बाहरी क्षेत्रों से घर पहुंचे हैं।
राजस्व उपनिरीक्षक प्रवीण हंयाकी भी गांव पहुंचे। टीम ने परिजनों के बयान दर्ज किए। राजस्व उपनिरीक्षक के अनुसार मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। कहा कि घटना में लिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।