उत्तराखंड ब्रेकिंग : पत्नी पर शक के चलते कर दिया चाकू से हमला, पीड़िता ने लगाई इंसाफ की गुहार
किच्छा। रविवार शाम यहां शकी पति ने चाकू से हमला कर अपनी पत्नी को घायल कर दिया। आनन-फानन में महिला के परिजनों ने महिला को सीएचसी किच्छा में भर्ती कराया जहां पर महिला का प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया। वही पीड़ित महिला ने कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी।
बताया जा रहा है कि किच्छा कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत सुनहेरी निवासी महिला का विवाह सात वर्ष पूर्व सिरौली कला में हुआ था, लेकिन विवाह के बाद से ही आए दिन दोनों में विवाद होता रहता था जिसके कारण पीड़िता दो महीने पूर्व अपने मायके आ गई थी। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
पीड़ित महिला रिंकी ने बताया कि मेरे पति सोनू ठाकुर का कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध है, जिसका में विरोध करती थी लेकिन वह उल्टा मुझपर ही कई आरोप लगाकर मेरे साथ मारपीट करता रहता था। इसलिए मैं दो महीने पहले अपने मायके आ गई थी लेकिन जब मैं शाम को अपने घर के पास की एक दुकान से सामान लेने गई थी तभी अचानक सोनू ने मुझको घेर कर गाली गलौज करने लगा और उसने फिर मेरे पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें मेरे हाथ गंभीर रूप से घायल हो गया।
हल्द्वानी : यहां ओवरटेक करते समय बाइक टैंकर से भिड़ी, बाइक सवार की मौत, एक घायल
इसके उपरांत पीडित रिंकी के परिवार ने उसको सीएचसी किच्छा में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के घर वापस भेज दिया। वहीं पीडित महिला ने कोतवाली पुलिस को शिकायत कर इंसाफ की गुहार लगाई है।
हल्द्वानी : भारी मात्रा में स्मैक के साथ 03 तस्कर गिरफ्तार, एसओजी—पुलिस की कार्रवाई