बिग ब्रेकिंग, हल्द्वानी : हेड कांस्टेबल के युवा पुत्र की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, बुझ गया घर का इकलौता चिराग, परिजनों में कोहराम

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
मल्लीताल थानें में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हेड कांस्टेबल हेम चंद्र जोशी के इकलौते बेटे की एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई है। उनके घर का चिराग बुझ जाने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा गत रात्रि ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी क्षेत्र श्यामा गार्डन के पास हुआ है। हेड कानि. के पुत्र 20 साल के मयंक जोशी की बाइक सड़क किनारे खड़ी एक गाय से टकरा गई और वह सड़क में ही रपट गये। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर मौके पर पुलिस पहुंची।
हल्द्वानी ब्रेकिंग : यहां ओवरटेक करते समय बाइक टैंकर से भिड़ी, बाइक सवार की मौत, एक घायल
जिसके बाद 108 एंबूलेंस की मदद से खून से लथपथ युवक अस्पताल ले जाया गया, किंतु उपचार के दौरान आज रविवार को उसने दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसर पीली कोठी निवासी मयंक जोशी महर्षि विद्या रोड को पार कर रहा था। तभी उसकी बाइक सड़क पर खड़ी गाय से टकरा गई। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
मृतक की मां सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं, जबकि पिता पुलिस सेवा में हैं। मयंक कक्षा 12 का छात्र था और इन दिनों कोचिंग करता था। इस हादसे के बाद से उनके घर में कोहराम मचा हुआ है। दिलासा देने वालों का तांता उनके निवास पर लगा है।
हल्द्वानी : भारी मात्रा में स्मैक के साथ 03 तस्कर गिरफ्तार, एसओजी—पुलिस की कार्रवाई
किच्छा : डेमो ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत
दर्दनाक हादसा : खाई में गिरी कार, चार बच्चों समेत पांच की मौत