ब्रेकिंग किच्छा : दो कुंतल गौ मांस के साथ दो गिरफ्तार, तीन फरार

किच्छा। पुलिस प्रशासन द्वारा गौकशी के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के चाहे लाख दावे किए जाते हों, परंतु कोतवाली तथा पुलभट्टा थाना अंतर्गत सिरौली…




किच्छा। पुलिस प्रशासन द्वारा गौकशी के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के चाहे लाख दावे किए जाते हों, परंतु कोतवाली तथा पुलभट्टा थाना अंतर्गत सिरौली कला, इंदिरा नगर, कसाई मोहल्ला, पंजाबी मोहल्ला, दरऊ आदि क्षेत्रों में गौकशी का अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है। गौ-तस्करी में लिप्त लोगों द्वारा गौवंशीय पशुओं की हत्या कर बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित मांस की तस्करी की जा रही है। एसटीएफ की टीम द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई तथा बरामद हो रहे मांस से इस बात की पुष्टि हो रही है कि क्षेत्र में अवैध प्रतिबंधित कारोबार को तस्करों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है। जहां एक ओर एसटीएफ की टीम इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी ओर किच्छा पुलिस प्रशासन तथा पुलभट्टा थाना पुलिस द्वारा इस अवैध कारोबार पर कोई कार्यवाही ना किए जाने से उनकी कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।

स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा तस्करी में लिप्त लोगों के खिलाफ कोई कार्यवाही ना किए जाने से पुलिस का खुफिया तंत्र फेल होता दिखाई दे रहा है तथा स्थानीय लोगों द्वारा स्थानीय पुलिस प्रशासन पर आरोपियों से सांठगांठ करने का आरोप लगाये जा रहे हैं। सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए गौवंश सरक्षण स्क्वायड कुमाऊँ परिक्षेत्र की एसटीएफ टीम ने नगर के वार्ड 15 क्षेत्र में एक मकान पर औचक दबिश देकर गौकशी करते दो आरोपियों को पकड़ लिया जबकि तीन आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। एसटीएफ की टीम ने मौके से भारी मात्रा में प्रतिबंधित गौ मांस तथा कटे हुए अंग बरामद कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है।


जानकारी के अनुसार एसटीएफ की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि नगर के वार्ड 15 निवासी ताहिर के घर में गौकशी की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने बताए गए घर में औचक दबिश दी। मौके पर 5 आरोपियों द्वारा दो गौवंशीय पशुओं की हत्या करने के बाद मांस के टुकड़े किए जा रहे थे। टीम ने कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि तीन आरोपी टीम को चकमा देकर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। इस दौरान टीम ने मौके से लगभग 200 किलो प्रतिबंधित गौमांस, 2 सिर, 8 पैर व मांस काटने के औजार 2 कुल्हाड़ी, 3 छोटी-बड़ी छुरीयां, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, लकड़ी का गुटका आदि सामान कब्जे में ले लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान वार्ड 15, किच्छा निवासी ताहिर पुत्र अनवार तथा उस्मान पुत्र शरीफ के रूप में हुई है। आरोपियों के अनुसार मौके से फरार हुए आरोपी पप्पू, गुड्डू तथा फहीम है।

फिलहाल पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ गौवंश अधिनियम सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। छापामार कार्यवाही के दौरान टीम में टीम प्रभारी अंबीराम आर्य, एसआई विनोद यादव, कांस्टेबल जीवन जोशी, जगपाल सिंह, रविन्द्र बिष्ट, गणेश सत्याल, राजकुमार, स्वरूप सिंह, नरेन्द्र कुमार, राजेश कुमार आदि शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *