किच्छा ब्रेकिंग : 452 ग्राम अफीम एवं 200 ग्राम स्मैक के साथ दो गिरफ्तार, कीमत 5 लाख

किच्छा कोतवाली पुलिस ने 452 ग्राम अफीम व 200 ग्राम स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। नशाखोरी के खिलाफ चल रहे अभियान…


किच्छा कोतवाली पुलिस ने 452 ग्राम अफीम व 200 ग्राम स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। नशाखोरी के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत किच्छा पुलिस की यह बड़ी कामयाबी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच ऊधम सिंह नगर की किच्छा कोतवाली पुलिस को मुखबिर के द्वारा एक गुप्त सूचना मिली। जिसके आधार पर कोतवाल चंद्र मोहन द्वारा एसएसआई राजेश पांडे के नेतृत्व एक टीम गठित की गई।


एसएसआई राजेश पाण्डे के नेतृत्व मे गठित पुलिस ने किच्छा रेलवे स्टेशन के पास से दो संदिग्ध युवकों की तलाशी ली। इस दौरान दोनों युवकों के पास से 452 ग्राम अफीम एवं 200 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में युवकों ने अपना नाम बरेली जिला निवासी भूपेंद्र पुत्र यादराम एवं सरफराज पुत्र वकील अहमद बताया है। कोतवाल चंद्र मोहन ने बताया कि पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि बरेली सिटी से दो संदिग्ध युवक खड़े हुए हैं, जिनकी तलाशी लेने पर 200 स्मैक एवं 452 ग्राम अफीम बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को सुसंगत धाराओं में गिरफ्तार कर लिया गया है।

Haldwani : काठगोदाम में पिता और भाई ने बेटी को उतारा मौत के घाट, पति की हालत नाजुक

धामी सरकार का राज्य कर्मचारियों को दिवाली बोनस, जीओ जारी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *