किच्छा। पुलभट्टा थाना अंतर्गत ग्राम सेतुईया क्षेत्र में अज्ञात कारणों से लगी आग में एक ग्रामीण की झोपड़ी सहित घर में रखा सारा सामान जल गया। घटना में करीर 70 हजार से अधिक कीमत का सामान तथा 5000 रुपए की नकदी जलकर खाक हो गई। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार आज सुबह तड़के ग्राम सेतुइया निवासी संतोष कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार की झोपड़ी में अचानक आग लग गई।
कुछ ही देर में तेज हवा चलने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। आग लगने के बाद घर पर मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया, परंतु आग ने विकराल रूप धारण कर घर पर मौजूद सारा जमा समान खाक़ कर दिया। घटना में झोपड़ी में रखा राशन, कपड़े, घरेलू सामान, बिस्तर, चारपाई, खाद्यान्न सहित 5000 की नकदी जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को जल्द सहायता उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।
सीएनई मीडिया हाउस के कैश प्राइज प्रतियोगिता घर बैठे जीतो का पांचवां सवाल देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें