सीएनई रिपोर्टर, यूएस नगर
जनपद ऊधमसिंह नगर के किच्छा कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम खुर्पिया फार्म में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। यह शव करीब चार—पांच दिन पुराना प्रतीत होता है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को खुर्पिया फार्म में एक झाड़ियों में एक शव मिला है। लाश से दुर्गन्ध आने लगी है और ऐसा प्रतीत होता है कि इसे यहां पड़े हुए कई दिन बीत चुके हैं। सूचना मिलने पर सीओ वीर सिंह व कोतवाल चंद्र मोहन मौके पर पहुंचे। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस क अनुसार फिलहला शव की पहचान नही हो पाई है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले कि जांच में जुट हुई थी। इधर पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह ने बताया कि मृतक की फिलहाल पहचान नही हो सकी है। पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करेगी।
बढ़ता साइबर अपराध – गृह मंत्रालय की मदद से 18 राज्यों को मिले साइबर फोरेंसिक लैब, उत्तराखंड भी शामिल
लालकुआं : दहशत में ग्रामीण, यहां शान्तिपुरी में देखने को मिला मगरमच्छ