किच्छा। किच्छा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चीन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए चीन का पुतला दहन किया और चीन निर्मित सामान को आग के हवाले किया। कांग्रेसियों ने चीन पर धोखे से भारतीय सैनिकों पर हमला करने का आरोप लगाते हुए हमले के दौरान शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा मोदी सरकार से चीन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। किच्छा में कांग्रेस प्रदेश सचिव संजीव कुमार सिंह, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अरुण तनेजा व युवा नेता बंटी पपनेज़ा के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ता एमपी चौक पर एकत्रित हुए। किच्छा के एमपी चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चीन सैनिकों पर भारतीय सीमा में जबरन घुसने तथा धोखे से भारतीय सैनिकों पर हमला करने का आरोप लगाया।
नगर अध्यक्ष अरुण तनेजा तथा युवा नेता बंटी पपनेजा ने कहा कि चीन ने हमेशा भारत देश पर धोखे से वार करते हुए नुकसान पहुंचाने का काम किया है, परंतु अब चीन का असली चेहरा सामने आ गया है और केंद्र सरकार को चीन के खिलाफ कड़े कदम उठाने की जरूरत है। कांग्रेसियों ने चीन पर कायराना पूर्ण हमला करने का आरोप लगाते हुए देश की रक्षा में शहीद हुए 20 सैनिकों के बलिदान को नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेसियों ने चीन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चीन निर्मित समान तथा चीन का पुतला दहन करते हुए रोष जताया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चीन को सबक सिखाने के लिए देशवासियों से चीन निर्मित सामान का बहिष्कार करने का भी आह्वान किया।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश की जनता एकजुट होकर चीनी सामान का बहिष्कार कर चीन को सबक सिखाने का काम करेगी, तो चीन को आर्थिक नुकसान होगा और भविष्य में चीन कभी ऐसी हरकत दोबारा नहीं करेगा। कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से चीन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने तथा शहीद हुए सैनिकों का बदला लेने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पुष्कर राज जैन, प्रदेश सचिव संजीव कुमार सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष रमेश तिवारी गुड्डू, नगर अध्यक्ष अरुण तनेजा, जगरूप सिंह गोल्डी, नगर संगठन महामंत्री फिरदौस सलमानी, अखिल भारतीय राहुल गांधी यूथ बिग्रेड के पूर्व प्रदेश सचिव बंटी पपनेजा, अशोक मिश्रा, मंगली प्रसाद गंगवार, श्रीपाल कश्यप आदि मौजूद थे।