किच्छा न्यूज़ : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी दिया सांकेतिक धरना

किच्छा। नगर के प्रमुख व्यवसाई व समाजसेवी वासुदेव आयलानी के पौत्र सौरभ सिंधी की निजी चिकित्सक द्वारा उपचार में लापरवाही बरतने के बाद हुई मौत…

किच्छा। नगर के प्रमुख व्यवसाई व समाजसेवी वासुदेव आयलानी के पौत्र सौरभ सिंधी की निजी चिकित्सक द्वारा उपचार में लापरवाही बरतने के बाद हुई मौत के मामले में आरोपी चिकित्सक पर कार्यवाही की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक धरना देते हुए प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की।

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता संजीव कुमार सिंह के प्रतिष्ठान पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजीव कुमार सिंह, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अरुण तनेजा, अखिल भारतीय राहुल गांधी यूथ बिग्रेड के पूर्व प्रदेश सचिव भूपेंद्र पपनेजा बंटी तथा कांग्रेस कार्यकर्ता मनोज गुप्ता ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सामूहिक रूप से धरना दिया। इस मौके पर कांग्रेसियों ने कहा कि प्रशासन द्वारा समाजसेवी वासुदेव सिंधी के पौत्र सौरभ सिंधी की मौत के मामले में निष्पक्ष जांच कर आरोपी चिकित्सक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि निजी चिकित्सक की लापरवाही के कारण युवा पुत्र की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और ऐसी स्थिति में प्रशासन को पीड़ित परिवार की भावनाओं का आदर करते हुए उन्हें न्याय दिलाने में सहयोग करना चाहिए। कांग्रेसियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रशासन द्वारा आरोपी चिकित्सक को बचाने अथवा जांच में लापरवाही बरतने का प्रयास किया गया तो कांग्रेसी चुप नहीं बैठेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *