किच्छा न्यूज़ : फरार चल रहा आरोपी डेढ़ वर्ष बाद गिरफ्तार

किच्छा। कोतवाली पुलिस ने करीब डेढ़ वर्ष पूर्व दर्ज हुए मुकदमें में वांछित चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने उसके घर से ही गिरफ्तार…

धरा गया यात्री का बैग लेकर फरार हुआ टैंपो चालक

किच्छा। कोतवाली पुलिस ने करीब डेढ़ वर्ष पूर्व दर्ज हुए मुकदमें में वांछित चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कार्रवाई में पकडे गए वांछित आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है। इसी मामलें में एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। जानकारी के अनुसार करीब डेढ़ वर्ष पूर्व धोखाधड़ी का एक मामला किच्छा पुलिस द्वारा दर्ज किया गया था। मामले में डेढ़ वर्ष से फरार चल रहे बोरिंग गली, किच्छा निवासी मो. इस्लाम पुत्र अहमद नूर को पुलिस ने सूचना के आधार पर घर से दबोच लिया।

आज सुबह एसएसआई भुवन चंद्र आर्य के नेतृत्व ने पुलिस टीम ने दबिश देकर मो. इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया। एसएसआई भुवन चंद्र आर्य ने कहा कि डेढ़ वर्ष पूर्व मो. इस्लाम पुत्र अहमद नूर निवासी बोरिंग गली एवं वाहिद अली पुत्र फजुर्लरहमान निवासी वार्ड नं. 9, बोरिंग गली, किच्छा निवासी के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी 34 आईपीसी में मामला दर्ज किया गया था, तभी से दोनों आरोपी फरार चल रहे थे। उन्होंने कहा कि सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर मो. इस्लाम पुत्र अहमद नूर निवासी बोरिंग गली को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि मामले मे कानूनी कार्रवाई कर आरोपी मो. इस्लाम को जेल भेज दिया गया है जबकि दूसरे आरोपी फजुर्लरहमान निवासी वार्ड नं 9, बोरिंग गली की गिरफ्तारी के दबिश दी जा रही है। एसएसआई आर्या ने बताया कि फरार चल रहे आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस दौरान टीम में एसएसआई द्वितीय भुवन चंद्र आर्य सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *