किच्छा। किच्छा क्षेत्र में आज कोरोना संक्रमित लोगों की जारी हुई सूची से हड़कंप मच गया है। नगर के वाल्मीकि कालोनी क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाए जाने के बाद नगर पालिका के 72 सफाई कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वाल्मीकि कॉलोनी के 72 सफाई कर्मचारियों सहित निकटवर्ती ग्राम फुल सुंगा के 8 लोगों में भी कोरोना का संक्रमण पाया गया है। रिपोर्ट आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और स्वास्थ्य विभाग तथा प्रशासन द्वारा पूरे क्षेत्र को सील करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने जनता से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा कोविड-19 के संक्रमण को फैलने के लिए नियमों का पालन करने की अपील की है। गत दिवस आई रिपोर्ट में भी 8 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। क्षेत्र में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता नजर आ रहा है। बावजूद इसके लोगों द्वारा खुलेआम लापरवाही करते हुए कोरोना संक्रमण जैसी भयंकर बीमारी की अनदेखी कर मखौल उड़ाने का काम किया जा रहा है।
ब्रेकिंग किच्छा : नगर पालिका के 72 सफाई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
किच्छा। किच्छा क्षेत्र में आज कोरोना संक्रमित लोगों की जारी हुई सूची से हड़कंप मच गया है। नगर के वाल्मीकि कालोनी क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन…