अयोध्या। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के रामपुर सर्धा गांव के मजरे पाठक का पुरवा में गेहूं की मढाई करते समय थ्रेसर और ट्रैक्टर के बीच लगा सपोट टूट गया जिससे थ्रेसर पलटनें से किसान विद्यासागर उसीके नीचे दब गए।
जिन्हें गंभीरावस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
कोतवाली नगर पुलिस ने मृतक विधासागर 35 वर्षीय पुत्र भोन्दू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
अयोध्या ब्रेकिंग : गेहूं मड़ाई करते समय थ्रेसर पलटा, किसान की दबकर मौत
अयोध्या। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के रामपुर सर्धा गांव के मजरे पाठक का पुरवा में गेहूं की मढाई करते समय थ्रेसर और ट्रैक्टर के बीच लगा…