HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वरः नगर क्षेत्र को स्वच्छ रखना सबकी जिम्मेदारी-बिष्ट

बागेश्वरः नगर क्षेत्र को स्वच्छ रखना सबकी जिम्मेदारी-बिष्ट

नगर पंचायत कपकोट ने शुरू किया स्वच्छता सप्ताह

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः नगर पंचायत कपकोट में स्वच्छता सप्ताह शुरू हो गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद बिष्ट ने कहा कि नगर क्षेत्र को स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। इसलिए इस पुनीत कार्य में सभी नगरवासी बढ़चढ़ प्रतिभाग करना होगा। उन्होंने व्यापारियों से पॉलीथिन का उपयोग बन्द करने की भी अपील की है।

कपकोट नगर क्षेत्र में कि 13 जून से 18 जून 2023 तक विशेष स्वच्छ्ता सप्ताह में होने वाले सफाई अभियान एवं जागरूकता अभियान शुरू हो गया है। नगर पंचायत द्वारा नगर को साफ रखने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी प्रारंभ कर दिया है। जिसका शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद बिष्ट ने किया। उन्होंने सभी व्यापारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों से इस अभियान में सहयोग का आह्वान किया। उन्होंने व्यापारियों से पॉलीथिन के उपयोग पर पूर्णतया रोक लगाने की अपील की। साथ ही नगरवासियों से अपने घरों का कूड़ा कूड़ेदान या कूड़े वाहन में ही डालने की अपील की है।

इस दौरान अभियान में शामिल टीम ने भराड़ी बाजार, पुल बाजार, कपकोट बाजार, तहसील क्षेत्र व ब्लॉक मुख्यालय तक पैदल घूमकर व्यापारियों एवं आम लोगों से कूड़ा निस्तारण अभियान में शामिल होने के लिए हस्ताक्षर लिए। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नवीन कुमार, कवीन्द्र मेहता, सुंदर कोरंगा राजेंद्र गढ़िया, बृजेश कुमार, गणेश ऐठानी, सनी शर्मा छोटेलाल चंदन कुमार, कमल कुमार मित्र एवं कर्मचारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments