— हिमालयी क्षेत्रांतर्गत जिले के अंतिम गांव पहुंची डीएम
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिलाधिकारी ने खाती गांव का रुख किया। उन्होंने प्राथमिक और इंटर कालेज का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल की व्यवस्थाएं देखी और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। हिमालयी क्षेत्र में बसे जिले के अंतिम गांव में पहुंचकर जिलाधिकारी रीना जोशी ने चिकित्सालय के निरीक्षण दौरान गर्भवती महिलाओं का पूर्ण डाटा रखने और संस्थागत प्रसव कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच के साथ ही आयरन की गोली, टीकारण किया जाए। बच्चा होने से पूर्व गर्भवती महिलाओं को चिकित्सालय में भर्ती किया जाए। क्षेत्र में दवाइयों की कमी नहीं होने चाहिए। डा. संजय कुमार और एनबी अवस्थी बताया कि दो चिकित्सा सब सेंटर धूर, बदियाकोट संचालित किए जा रहे हैं। संस्था आउटरीच कैंप भी लगा रही है। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय तक पैदल मार्ग की मरम्मत कार्य मनरेगा में प्रस्तावित कराने के निर्देश दिए।
प्राथमिक विद्यालय खाती का निरीक्षण किया। विद्यालय में 39 बच्चे और दो शिक्षक तैनात पाए गए। उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद किया। शौचालय और मध्याह्न भोजन किचन का भी निरीक्षण किया। स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इंटर कालेज खाती के कक्षों में समुचित प्रकाश व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। प्रधानाचार्य गणेश गोस्वामी ने बताया कि 85 छात्र-छात्राएं हैं। पांच शिक्षक तैनात हैं। खरकिया में महिलाओं ने अवैध शराब पर प्रतिबंधि लगाने की मांग की। जूनियर हाइस्कूल सरना, बाछम का उच्चीकरण करने और संचार टावर लगाने, बाछम सड़क की मरम्मत की मांग की। इस दौरान लोनिवि के अधिशासी अभियंता संजय पांडे, तहसीलदार पूजा शर्मा आदि मौजूद थे।