HomeCrimeहल्द्वानी ब्रेकिंग : वीडियो/ 16 घंटे बाद भी अनसुलझा है काठगोदाम का...

हल्द्वानी ब्रेकिंग : वीडियो/ 16 घंटे बाद भी अनसुलझा है काठगोदाम का अमित हत्याकांड

हल्द्वानी। काठगोदाम के चांदमारी में कल शाम युवक की गोली मार कर की गई हत्या के मामले में अभी पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। हालांकि पुलिस ने युवक के परिजनों की शिकायत पर उसकी पत्नी से पूछताछ भी की है। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से हिचक रही है। पुलिस की टीमें इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। गौरतलब है कि चांदमारी निवरासी अमित की कल देर सायं अज्ञात लोगों ने सीने में गोली मार कर हत्या कर दी थी। बाद में किसी युवक ने उसकी बहन को सूचना दी कि उसका भाई गली में बेसुध पड़ा है। जब परिजन मौके पर पहुंचे तब उनहं पता चला कि अमित के सीने में गोली मारी गई है।

जांच पड़ताल में लगी पुलिस का मानना है कि गोली नजदीक से ही मारी गई है। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि उन्होंने गोली की आवाज तो सुनी थी लेकिन उन्हें लगा कि किसी बच्चे ने पटाखा चलाया होगा इसलिए वे घरों से बाहर नहीं निकले। जिस जगह पर अमित का शव मिला है उससे कुछ की कदमों की दूरी पर उसकी पत्नी निकिता का घर भी है। निकिता कुछ महीनों से अमित से अलग अपने मायके में ही रह रही थी। अमित के परिजनों ने निकिता पर ही अमित की हत्या का आरोप लगाया है। कुछ देर में पोस्टमार्टम के बाद अमित का शव परिजनों को सौंप दियश जएगा। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्ष कर रही है। खबरों का ग्रुप Link

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub