काशीपुर। उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में गुरुवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां चीमा चौराहे के पास एक कपड़े के शोरूम में अचानक आग लग गई। जिसके चलते शोरूम में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भयवाह थी कि फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों को मौके पर बुलाना पड़ा, तब कहीं जाकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
मोहल्ला गंज निवासी मोहित पाल के पास रिचलुक कंपनी की फ्रैंचाइजी है, उन्हीं को शोरूम में ये आग लगी थी। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि, प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट लग रहा है। वैसे पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम इस मामले की जांच कर रही है। News WhatsApp Group Join Click Now
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो स्थिति ज्यादा खराब हो सकती है। क्योंकि यह आग आसपास की दुकानों में भी फैल सकती थी, जिससे बड़ा नुकसान हो सकता था। गनीमत यह रही कि फायर बिग्रेड ने समय रहते आग पर काबू पा लिया और इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
उत्तराखंड : एक फिर ममता हुई शर्मसार, यहां मिला नवजात का शव, नोंचकर खा रहे थे आवारा कुत्ते
हल्द्वानी : STF ने किया साइबर ठगों को गिरफ्तार, लगाया था रिटायर्ड दरोगा को 19 लाख का चूना
हल्द्वानी के कारोबारी को गिरफ्तार कर ले गई उत्तर प्रदेश की पुलिस, जानें क्या है मामला
उत्तराखंड में एक और हादसा : यहां नेशनल हाईवे पर रोडवेज बस और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत, 5 घायल