सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में इंटरमीडिएट के बाद आए हाईस्कूल का रिजल्ट भी शत—प्रतिशत रहा। कसक मेहरा व तनुज मनराल 97.4 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहे।
इसके अलावा दिव्यांश वर्मा 96.8 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में दूसरे स्थान पर रहे। वहीं मयंक जोशी ने 95 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों की इस सफलता पर प्रधानाचार्य सुशील जोशी सहित तमाम शिक्षक—शिक्षिकाओं व स्टॉफ ने हर्ष व्यक्त किया है। साथ ही छात्र—छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।