सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
गांव तीख (कपकोट), बरेली में कपड़े की दुकान, नाम खिलाफ और काम चरस का धंधा। यह व्यक्ति पुलिस ने करीब एक किलोग्राम चरस के साथ धर दबोचा। जो गांव से चरस लेकर बरेली बेचने ले जा रहा था। पुलिस टीम को एसपी ने एक हजार रुपये का नगद इनाम देने की घोषणा की है।
पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि गत देर सांय पुलिस उपाधीक्षक कपकोट के नेतृत्व में पुलिस की अलग—अलग टीमों ने विभिन्न मोटरमार्गों पर चेकिंग अभियान चलाया। इसी बीच कपकोट-कर्मी मोटरमार्ग पर वाहनों की तलाशी के दौरान गासू पुल से करीब 100 मीटर आगे एक व्यक्ति जीप से उतरा। शक होने पर पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली। बागेश्वर जिले के कपकोट थानांर्गत ग्राम तीख (डौला) निवासी खिलाफ राम पुत्र हर राम नामक इस व्यक्ति के कब्जे से 1.114 किलोग्राम चरस बरामद हुई। उसे पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर कपकोट थाने में खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी खिलाफ राम ने पुलिस को बताया कि उसकी बरेली में कपड़े की दुकान है और वह अपने आसपास के गांवों से सस्ते दामों पर चरस खरीदकर बरेली ले जाता है, जिसे वाह ऊंचे दामों में बेचा करता है। पुलिस की टीम में एसआई अविनाश मौर्य, सिपाही विपिन जोशी व विजय चन्द्र शामिल थे। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को एक हजार रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है।
Breaking News: गांव बागेश्वर, कपड़े की दुकान बरेली, ‘खिलाफ’ है नाम और चरस का काम, कपकोट पुलिस ने एक किलो चरस के साथ धर दबोचा, पुलिस टीम के लिए एक हजार रुपये इनाम की घोषणा
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर गांव तीख (कपकोट), बरेली में कपड़े की दुकान, नाम खिलाफ और काम चरस का धंधा। यह व्यक्ति पुलिस ने करीब एक किलोग्राम…