सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर : कपकोट के शामा उप तहसील क्षेत्र में गुलदार के हमले से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है। गुरुवार देर शाम घात लगाकर बैठे एक गुलदार ने बकरी पालक दीवान सिंह की 11 बकरियों को मार डाला। इस घटना के बाद से बकरी पालक बेहद परेशान हैं और पूरे गांव में खौफ का माहौल बना हुआ है।
शामा निवासी दीवान सिंह गुरुवार की देर शाम अपनी बकरियों को चराकर घर लौटे थे। बकरियां आंगन में पहुंची ही थीं कि पहले से वहां घात लगाकर बैठे गुलदार ने उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
Leopard Attack
करीब दस मिनट तक गुलदार बकरियों को मारता रहा, जिससे मौके पर ही 11 बकरियों की मौत हो गई। बकरियों को मारने के बाद गुलदार जोर-जोर से गुर्राने लगा। गुलदार की आवाज़ सुनकर बकरी पालक दीवान सिंह घर से बाहर आए। उनके और अन्य ग्रामीणों के शोरगुल मचाने पर गुलदार जंगल की तरफ भाग गया।
गुलदार के हमले से दीवान सिंह को भारी नुकसान हुआ है। इतनी बड़ी संख्या में बकरियों के मारे जाने से वह काफी सदमे में हैं। सूचना मिलने पर वन विभाग की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना का मुआयना किया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने और पीड़ित बकरी पालक को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
लगातार हो रहे वन्य जीवों के हमलों से शामा क्षेत्र के लोग दहशत में हैं और रात के समय घरों से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा के उपाय करने की अपील की है।

