बागेश्वर ब्रेकिंग : कपकोट बीएसएनएल के संविदा कर्मी की सड़क हादसे में मौत, सड़क पर आए बंदर को बचाने के चक्कर में रपटी बाइक
बागेेश्वर। कपकोट टेलीफोन एक्सचेंज में ड्यूटी करके लौट रहे एक बीएसएनएल के संविदाकर्मचारी की सड़क हादसे में मौत हो गई। उसे बाइक पर लेकर जा रहे व्यक्ति को भी चोटें आई है। मिली जानकारी के अनुसार कपकोट टेलीफोन एक्सचेंज में तैनात संविदा कर्मी जमन सिंहकल शाम को छुट्टी के बाद अपने साथी नरेंद्र सिंह के साथ घर लौट रहा था। जब वह कपकोट खंड विकास कार्यालय के नजदीक पहुंचे तो अचानक सड़क पर एक बंदर आ गया और बंदर को बचाने के चक्कर में उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई। जमन सिंह के सिर पर चोटें आईं। स्थानीय लोग उन्हें लेकर कपकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। ग्रामीणों के अनुसार चिकित्सालय में ताला लगा होने के कारण घायल जमन सिह को बागेश्वर ले जाया जा रहा था कि उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। चिकित्सालय में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आज सुबह शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सोंप दिया गया है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी के अलावा कई अन्य लोग शव के साथ पोस्टमार्टम हाउस से उनके घर के लिए रवाना हुए।