उपलब्धिः अल्मोड़ा के कान्हा का देश में 16वां स्थान

असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा में पाई उच्च सफलता कुशाग्र बुद्धि और कड़ी मेहनत लाई रंग सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः अल्मोड़ा नगर के बक्शीखोला मोहल्ला निवासी कान्हा जोशी…

अल्मोड़ा के कान्हा का देश में 16वां स्थान

असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा में पाई उच्च सफलता

कुशाग्र बुद्धि और कड़ी मेहनत लाई रंग

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः अल्मोड़ा नगर के बक्शीखोला मोहल्ला निवासी कान्हा जोशी ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा उत्तीर्ण कर देश में 16वां स्थान पाकर उच्च उपलब्धि अर्जित की हैं। कान्हा उद्यान विभाग से सेवानिवृत्त किशन चन्द्र जोशी एवं प्रेमा जोशी के पुत्र हैं।

बचपन से कुशाग्र बुद्धि के कान्हा

होनहार कान्हा जोशी बचपन से ही बेहद कुशाग्र बुद्धि एवं मेधावी छात्र रहे। कान्हा ने वर्ष 2013 में विवेकानन्द इंटर कालेज रानीधारा से 10वीं बोर्ड की परीक्षा में प्रदेश में सातवीं रैंक प्राप्त की और वर्ष 2015 में विवेकानन्द इंटर कालेज रानीधारा अल्मोड़ा से इंटर की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। पंतनगर विश्वविद्यालय से बीटेक की डिग्री लेने के बाद कान्हा उक्त परीक्षा की तैयारी में जुट गए और उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने उच्च दक्षता हासिल की।

घर में खुशी की लहर, बधाईयों का तांता

जैसे ही आज परीक्षा का परिणाम देख उनकी उपलब्धि से यहां उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। बधाईयों का तांता लगा है। कान्हा जोशी की बड़ी बहिन मीनाक्षी जोशी लोक निर्माण विभाग बागेश्वर में सहायक अभियन्ता के पद पर सेवारत हैं जबकि दूसरी बहिन दीक्षा जोशी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटी है। कान्हा जोशी की उपलब्धि पर पारिवारिक जनों के अलावा जन अधिकार मंच अल्मोड़ा के संयोजक त्रिलोचन जोशी, रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष मनोज सनवाल, व्यवसायी जुगल पाण्डेय, संतोष जोशी, दीपक पाण्डेय, गिरिजाशंकर पाण्डेय आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *