HomeUttarakhandBageshwarकाशीपुर/बागेश्वर ब्रेकिंग : बागेश्वर के कांडा के तीन चरस तस्कर काशीपुर में...

काशीपुर/बागेश्वर ब्रेकिंग : बागेश्वर के कांडा के तीन चरस तस्कर काशीपुर में गिरफ्तार, एक किलो से ज्यादा चरस बरामद

काशीपुर। उधमसिंह नगर जिले की काशीपुर पुलिस ने एक किलो से ज्यादा चरस के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से तीन बागेश्वर के कांडा थाना के रहने वाले हैं जबकि एक काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
काशीपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रविवार की रात्रि डिजायन सेंटर के पास कोतवाली प्रभारी संजय पाठक, एसएसआई सतीश कापड़ी, एसआई रविंद्र सिंह बिष्ट कांस्टेबल अनुज त्यागी, सुभाष सिंह, विजय कुमार,सुरेश कुमार, त्रिभुवन सिंह, मनोज कुमार, दिलीप बोनाल व दिनेश चंद के साथ आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रहे थे।
इस बीच एक हुंडई एसेंट यूके 02/ 7585 को पुलिस टीम ने हाथ देकर रोकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही चालक ने कार को पुलिस से पहले ही रोक दिया और उसमें बैठे लोग उतर कर भागने लगे। इस पर पुलिस टीम ने दौड़ कर उन्हें पकड़ लिया। उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से कुल एक किलो 182 ग्राम चरस मिली। पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने अपने नाम व पते बताए। जिसके आधार पर पकड़े गए तीन लोग बागेश्वर के कांडा थाना के रहने वाले हैं। इनमें से एक 27 वर्षीय दीवानराम बागेश्वर जिले के कांडा क्षेत्र के बजीना गांव का, दूसरा 42 वर्षीय मोहन सिंह बागेश्वर के कांडा थाना क्षेत्र के चक जामनी थर्म पकचौड़ा और तीसरा 41 वर्षीय मनोज सिंह बागेश्वर जिले के कांडा थाना क्षेत्र के ही ग्राम पनचौड़ा का रहने वाला है। जबकि पकड़ा गया चौथा आरोपी 35 वर्षीय नवाब अली काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के मिस्सरवाला गांव का रहने वाला है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub