सितारगंज ब्रेकिंग : पांच सितंबर को काला दिवस मनाएंगे निजी विद्यालयों के प्रबंधक

नारायण सिंह रावतसितारगंज। स्कूल फीस को लेकर निजी विद्यालयों के संगठन ने महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट भवन में पत्रकार वार्ता की। गुरुवार को प्रेसवार्ता में पब्लिक…

नारायण सिंह रावत
सितारगंज।
स्कूल फीस को लेकर निजी विद्यालयों के संगठन ने महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट भवन में पत्रकार वार्ता की। गुरुवार को प्रेसवार्ता में पब्लिक स्कूल एसोसिएशन सितारगंज के अध्यक्ष भुवन भट्ट ने कहा कि क्षेत्र के सभी निजी स्कूल स्व वित्त पोषित हैं और सरकार से कोई मदद नहीं लेते। क्षेत्र में पढ़ने वाले अधिकतर बच्चों के अभिभावक किसान हैं और फसल काटने पर ही फीस जमा करते हैं। कोरोना के कारण मार्च से अब तक स्कूलों में फीस जमा नहीं हो रही है। जिससे निजी स्कूलों के कर्मचारी भूखमरी के कगार पर आ गाए हैं। स्कूल प्रबंधन कर्मचारियों को वेतन नहीं दे पा रहा है। हेमंत बोरा ने कहा कि कोरोना की वजह से निजी स्कूलों ने फीस नहीं बढ़ाई। लेकिन सोशल मीडिया पर निजी विद्यालयों की छवि खराब की जा रही है। उन्होंने अभिभावकों से स्कूलों की समस्या समझते हुए सामंजस्य बिठाकर हल निकालने की बात कही। कहा कि सभी समस्याओं को देखते हुए निजी विद्यालय प्रबंधक पांच सितंबर शिक्षक दिवस को काला दिवस के रूप में मनाएंगे। इस मौके पर पब्लिक स्कूल एसोसिएशन नानकमत्ता के अध्यक्ष मलूक सिंह खिंडा,उत्तराखंड बोर्ड स्कूल एसोसिएशन सितारगंज के अध्य्क्ष सरदार दलवीर सिंह, राजेश शैली, नरेश कंसल, सुमित गोयल, पुनीत आनंद,सर्वजीत सिंह माटा, विक्की माटा, ध्रुव नारायण शर्मा,जगदीश गुरानी, नरेश तिवारी,धर्मेंद्र चौधरी, संतोष गुप्ता,राकेश दुबे आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *