लालकुआं । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसके मीणा के निर्देशन में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस अवैध नशे के कारोबारियों के ऊपर दबिश देकर कानूनी कार्यवाही करने में लगी हुई है इसी अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने 28 पाउच अवैध कच्ची शराब के एक अभियुक्त को किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाल सुधीर कुमार के दिशा निर्देश पर बरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहताश कुमार सागर नेतृत्व में हल्दूचौड़ के देवरामपुर गोला गेट में चैकिंग अभियान चलाया अभियान के दौरान पुलिस को एक युवक दिखाई दिया जिसे रोककर चैकिंग कि गई जिसमें उक्त युवक के पास से 28 पाउच कच्ची शराब बरामद हुई । पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम भानू प्रताप फुलारा पुत्र देवी दत्त फुलारा निवासी हल्दूचौड़ परामा का बताया । टीम में मुख्य रूप से कांस्टेबल रमेशनाथ ,कुवर सिंह शामिल थे। इधर कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि नशे के अवैैैध कारोबार के खिलाफ पुलिस का यहां अभियान निरंतर जारी रहेगा तथा क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार को किसी भी रूप में पनपने नहीं दिया जायेगा।
लालकुआं न्यूज : कच्ची शराब के साथ पुलिस ने एक धरा
लालकुआं । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसके मीणा के निर्देशन में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस अवैध नशे…