नालागढ़ न्यूज : दुगरी में कबड्डी प्रतियोगिता का समापन, ओपन वर्ग में कैथल की टीम ने जीती ट्रॉफी, पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने वितरित किए पुरस्कार
नालागढ़। यूथ क्लब दुगरी में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समारोह पूर्व समापन हो गया। पूर्व विधायक केएल ठाकुर में समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेल हमारे शरीर के साथ मानसिक तनाव को दूर करती हैं। आज ओपन वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का निर्णायक मुकाबला खेला गया। जिसमें कैथल की टीम ने विजय हासिल की। जगतपुर जोघों की टीम उप विजेता घोषित की गई। 55 किलो भार वर्ग में गागूवाल विजेता और देहलां उपविजेता रहे। 45 किलो भार वर्ग में महादेव गौशाला विजेता और कटीडूमाजरा उप विजेता रहे।
इस मौके पर विजेता टीमों को पुरस्कार देने के बाद मुख्य अतिथि पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने कहा कि इस गांव के विकास के लिए पहले बिजली के नए ट्रांसफर को लगाया, कुश्ती ग्राउंड के लिए पैसा दिया गया और गांव की गलियों और सड़कों के लिए धन देकर कार्य को करवाया गया। उन्होंने बताया कि शमशान घाट के लिए पैसे देकर कार्य को करवाया गया और अब जनता और क्लब की डिमांड के अनुसार जिम के लिए 50 हजार रुपए जल्द ही क्लब को दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि खेल मैदान के लिए जमीन का चयन करके उसका ट्रांसफर करवा लें, मैदान बनाने में जितना खर्च आएगा उतना पैसा उपलब्ध करवा दिया जाएगा। इस मौके पर टेक चंद चंदेल, मनोहर ठाकुर, सुशील राणा, महेश शर्मा,गोपाल कृष्ण जॉनी, हरपाल सिंह बिट्टू, संजय राणा,शेर सिंह, मुकेश कुमार, लखबीर सिंह, मान सिंह, अशोक, दर्शन दीपक दविंदर अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।