अयोध्या ब्रेकिंग : डूबी कार में थे रेलवे के डीईएम अमित कुमार, पुलिस ने कार सहित शव बाहर निकाला

पीयूष मिश्रा अयोध्या। आज तड़के शारदा की सहायक नहर में गिरी कार रेलचे के डीईएम की थी। उनके दो चालक तो तैर के बाहर निकल…

दु:खद हादसा : बाइक में बैठी महिला छिटक कर सड़क पर गिरी, दर्दनाक मौत



पीयूष मिश्रा

अयोध्या। आज तड़के शारदा की सहायक नहर में गिरी कार रेलचे के डीईएम की थी। उनके दो चालक तो तैर के बाहर निकल गये थे।लेकिन गोताखोरों ने उन्हें कार के अन्दर से मृत अवस्था मे बाहर निकला है। हादसे में मारे गये सीनियर अधिकारी का नाम अमित कुमार था। बताया गया है की वे फिरोजपुर पंजाब से पटना जा रहे थे । उनके दो ड्राइवरों ने तो तैरकर जान बचा ली लेकिन अमित कुमार ड़ूबी हुई कार में ही फंस गये। उनकी कार थाना मवई क्षेत्र में आज सुबह 3 बजे नहर में जा गिरी थी। यह नहर एनएच 28 हाईवे को क्रॉस करती है । पुलिस ने कार व अमित कुमार के शव को नहर से निकाल लिया है।

इससे पहले की हमारी खबर

अयोध्या ब्रेकिंग : पंजाब से पटना जा रही इनोवा कार शारदा की सहायक नहर में गिरी, कार सहित एक लापता

अयोध्या। मवई चौराहे पर शारदा सहायक नहर में रात्रि लगभग 3 बजे पंजाब से पटना जा रही इनोवा कार नहर में जा गिरी। हादसे के बाद कार में बैठे दो लोगो ने तैर कर जान बचाई । एक व्यक्ति के कार में फंसे होने की खबर है। गहरा पानी होने की वजह से कार नहीँ मिल पा रही है। गोता खोरो द्वारा कार की तलाश की जा रही है। रुदौली एसडीएम विपिन कुमार सिंह सहित मवई व पटरंगा पुलिस मौके पर मौजूद है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *