Big Breaking : जस्टिस संजय कुमार मिश्रा होंगे उत्तराखंड हाईकोर्ट के न्यायधीश, शपथ ग्रहण 11 को

सीएनई रिपोर्टर, नैनीताल जस्टिस संजय कुमार मिश्रा उत्तराखंड हाइकोर्ट के न्यायधीश होंगे। सुप्रीम कोर्ट ने उड़ीसा हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा को उत्तराखंड…


सीएनई रिपोर्टर, नैनीताल

जस्टिस संजय कुमार मिश्रा उत्तराखंड हाइकोर्ट के न्यायधीश होंगे। सुप्रीम कोर्ट ने उड़ीसा हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा को उत्तराखंड हाईकोर्ट का जज नियुक्त करने की संस्तुति विगत सितंबर माह में दी थी। जस्टिस संजय कुमार मिश्रा 11 अक्टूबर को सुबह 11.50 बजे शपथ ग्रहण करेंगे। उत्तराखंड हाईकोर्ट के रिजस्ट्रार जनरल धनजंय चतुर्वेदी ने यह जानकारी दी है। उल्लेखनीय है कि उनके शपथ लेने के बाद हाईकोर्ट में मुख्य न्यायधीश सहित जजों की संख्या 8 हो जाएगी।

ज्ञातव्य हो कि उड़ीसा हाई कोर्ट से उत्तराखंड स्थानांतरित हो रहे जस्टिस संजय कुमार मिश्रा की नियुक्ति 1999 में जयपुर में अपर जिला जज के रूप में हुई थी। 07 अक्टूबर 2009 को वह उड़ीसा हाई कोर्ट के जज नियुक्त हुए। उन्होंने 1987 दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री ग्रहण की। पिता एम मिश्रा के मार्गदर्शन में बोलांगीर जिले की अदालत में प्रेक्टिस की। जस्टिस मिश्रा ने पीसीएस जे की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया और 1999 में अपर जिला जज जयपुर नियुक्त हुए। वह जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुंदरगढ़, विशेष न्यायाधीश सीबीआइ व रजिस्ट्रार जनरल उड़ीसा हाई कोर्ट भी रहे। यहां यह बता दें कि उत्तराखंड हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश समेत न्यायाधीशों के कुल 11 पद हैं। जस्टिस मिश्रा की नियुक्ति के बाद हाई कोर्ट में अधिवक्ता कोटे के 03 न्यायाधीशों के पद फिलहाल रिक्त रहेंगे। वर्तमान में हाई कोर्ट में वरिष्ठ न्यायाधीश मनोज तिवारी, जस्टिस शरद शर्मा समेत 07 न्यायाधीश हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *