Bageshwar News: सड़क निर्माण में जूनियर हाईस्कूल भवन क्षतिग्रस्त, निर्माण एजेंसी व ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग मुखर
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
खरकिया-खाती मोटरमार्ग का निर्माण से राजकीय जूनियर हाईस्कूल वाछम का भवन क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसको लेकर अभिभावकों में भारी आक्रोश है। उन्होंने संबंधित निर्माण एजेंसी और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्स्वाण के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि खरकिया-खाती मोटरमार्ग का निर्माण चल रहा है। लेकिन ठेकेदार सड़क निर्माण के दौरान सुरक्षा के मानकों की धज्जियां उड़ा रहा है। बीते रविवार को सड़क से निकला एक बड़ा बोल्डर राजूहा वाछम के छत पर गिरा और छेद करते हुए कमरे में गिरा। बोल्डर गिरने से कमरे में रखे सात कंप्यूटर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
अवकाश होने के कारण बच्चों की जान बच गई। इन दिनों स्कूल खुल गया है। उन्होंने लापरवाह ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। पूर्व विधायक फर्स्वाण ने डीएम को बताया कि कपकोट भूकंप और भूस्खलन की दृष्टि जोन पांच में है। इसके बाद यहां बन रही सड़कों पर नियमों की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने बताया कि वह एक सप्ताह से कपकोट के पिंडरघाटी क्षेत्र में रहे। सड़कों की हालत खराब है।
सड़क कटिंग के लिए हर रोज भारी विस्फोट किए जा रहे हैं। सड़क निर्माण के दौरान भारी बोल्डरों को विद्यालय और आवासीय मकानों को भी खतरा बना है। फर्स्वाण ने प्रशासन से ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा करने और नुकसान की भरपाई की मांग की। इस मौके पर नवीन सिंह, केदार सिंह, प्रवीण सिंह, ललित धपोला आदि मौजूद थे।