जजी-विकास भवन-कलेक्ट्रेट सड़क का होगा चौड़ीकरण, मिली वित्तीय स्वीकृति
एडवोकेट कवींद्र पंत लंबे समय से थे प्रयासरत

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। जजी-विकास भवन-कलेक्ट्रेट सड़क पर छूटे हुए पैच वर्क और सड़क चौड़ीकरण का काम जल्द शुरू होगा। लोक निर्माण विभाग ने इस विषय में जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एडवोकेट कवींद्र पंत को आश्वस्त किया है।
जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा के उपाध्यक्ष एडवोकेट कवीन्द्र पंत के अनुसार उनके द्वारा कुछ दिनों पहले जिलाधिकारी अल्मोड़ा, मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग अल्मोड़ा को ज्ञापन देकर व सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर अनुरोध दर्ज कर जजी-विकास भवन-कलेक्ट्रेट सड़क पर छूटे हुए पैच वर्क कार्य को पूरा किए जाने की मांग की गई थी।
जिस पर लोक निर्माण विभाग द्वारा उन्हें आश्वस्त किया है कि अप्रैल माह के प्रारंभ में इस सड़क पर पैच वर्क कार्य कराया जाएगा। कवींद्र पंत द्वारा इससे पहले भी ज्ञापन दिए गए थे। जिसके बाद जून 2023, नवंबर 2023 व अक्टूबर 2024 में इस सड़क पर पैच वर्क का कार्य कराया गया था।
सड़क चौड़ीकरण की मिली स्वीकृति
इसके साथ ही इस सड़क के चौड़ीकरण के लिए भी शासन से वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। एडवोकेट कवीन्द्र पंत ने बताया कि वह इसके लिए लंबे समय से प्रयासरत थे। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड को कई बार ज्ञापन भेजकर अनुरोध किया था।
सड़क के चौड़ीकरण के लिए वित्तीय स्वीकृति दिये जाने के पश्चात आज एडवोकेट कवीन्द्र पंत ने जिलाधिकारी अल्मोड़ा व अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग अल्मोड़ा से भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्हें ज्ञापन देकर शीघ्रातिशीघ्र चौड़ीकरण कार्य प्रारंभ करने की मांग की।
उन्होंने मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड को भी ज्ञापन भेजकर उनका आभार प्रकट किया। ज्ञापन के माध्यम से शीघ्रातिशीघ्र चौड़ीकरण कार्य प्रारंभ करने, सड़क के संवेदनशील स्थानों पर विशेषकर मेडिकल कॉलेज चौराहे से कलेक्ट्रेट तक रेलिंग/क्रश बैरियर लगवाने, तकनीकी आधार पर मेडिकल कॉलेज चौराहे को ठीक कराए जाने, सड़क के मोड़ों के तीव्र ढलान मोड़ों के झुकाव (alignment) को ठीक कराए जाने की मांग की है।
एटीएम मशीन भी लगवाई थी
गौरतलब है कि इसी मार्च माह में अधिवक्ता कवीन्द्र पन्त के प्रयासों से स्टेट बैंक प्रबंधन ने रानीधारा में नई एटीएम मशीन स्थापित की थी। जिससे क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान हुआ और क्षेत्रीय जनता को काफी राहत मिली। अब उनके प्रयासों से जजी-विकास भवन-कलेक्ट्रेट सड़क का शीघ्र ही सुधारीकरण व चौड़ीकरण कार्य प्रारंभ हो जायेगा।