HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: पत्रकार राजेंद्र व कानि. लक्ष्मण रहे कोरोना वारियर्स आफ दी डे

अल्मोड़ा: पत्रकार राजेंद्र व कानि. लक्ष्मण रहे कोरोना वारियर्स आफ दी डे

अल्मोड़ा। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के कार्य में पूर्ण लगन से कार्य कर रहे पुलिस कर्मियों तथा पुलिस को इस कार्य में सहयोग कर रहे कोरोना वारियर्स को चुनकर सम्मानित करने का सिलसिला जारी रखा है। इसी क्रम में शनिवार को पुलिस कांस्टेबिल लक्ष्मण राम तथा वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र सिंह रावत को कोरोना वारियर्स आफ द डे के सम्मान से सम्मानित किया गया।
अल्मोड़ा कोतवाली के कानि. लक्ष्मण राम ने अल्मोड़ा थाना अंतर्गत होटल मैनेजमेंट, लोधिया बैरियर में ड्यूटीरत रहते हुए बाहरी राज्यों से जनपद में आने वाले लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता लाने का कार्य बखूबी किया और उनके द्वारा ऐसे लोगों की थर्मल स्कैनिंग कराने, उन्हें गन्तव्य को भेजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। वहीं पत्रकारिता के माध्यम से कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता लाने और अल्मोड़ा पुलिस की पहल को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने के लिए उत्तर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र सिंह रावत निवासी पूर्वी पोखरखाली अल्मोड़ा को सम्मानित किया गया। उक्त दोेनों शनिवार को कोरोना वारियर्स आफ द डे रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments