Bageshwar: पत्रकारों की होली ने मचाई धूम, एक—दूसरे को शुभकामनाएं दीं

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिला पत्रकार संगठन की ओर से होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पत्रकारों ने होली गायन…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिला पत्रकार संगठन की ओर से होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पत्रकारों ने होली गायन कर रंगोत्सव की एक—दूसरे को बधाइयां दी।

तहसील रोड़ में आयोजित जिला पत्रकार समिति द्वारा होली मिलन कार्यक्रम आयोजित कर होली गायन किया गया। पत्रकारों ने पारंपरिक गीतों से समां बांध दिया। बता दें कि कुमाऊं में खड़ी और बैठक की बोली की सदियों पुरानी परंपरा है, जिसे आज भी कुमाऊं में होल्यारों व अन्य संगठनों द्वारा कई जनपदों में मनाया जाता है। जिला पत्रकार संगठन होली पर्व को अनेकता में एकता का प्रतीक बताते हुए एक—दूसरे को होली का रंग लगाया और गुजिया खिलाकर होली की बधाई दी। जिला पत्रकार संगठन के अध्यक्ष दीपक पाठक व संजय साह ने पारम्परिक होली गीतों से समां बाधा।

साथ ही जनपद वासियों से शांतिपूर्वक होली का त्योहार मनाने की अपील की और कहा कि होली के दौरान कोई भी ऐसा कार्य ना करें जिससे एक दूसरे की भावनाएं आहत हो। होली त्योहार को आपसी भाईचारे व खुशी से मनाएं साथ ही सभी जनपद वासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम जोशी, शंकर पांडेय,सुन्दर सुरकाली, जगदीश उपाध्याय, हिमांशु जोशी, हिमांशु गढ़िया, पूरन तिवारी, नरेन्द्र बिष्ट, महीप पाण्डे, लता प्रसाद, योगेश परिहार, लता प्रसाद, एम एस बिंष्ट आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन जुगल काण्डपाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *