Almora News: पत्रकारों ने अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी को दी भावभीनी विदाई, बेहतर कार्यशैली के लिए किया सम्मानित

— स्टाफ ने भी तबादले पर दी विदाईसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाअल्मोड़ा में कार्यरत अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी अजनेश राणा को स्थानांतरण पर आज जिला पत्रकार संघ…

— स्टाफ ने भी तबादले पर दी विदाई
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा में कार्यरत अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी अजनेश राणा को स्थानांतरण पर आज जिला पत्रकार संघ ने भावभीनी विदाई दी। मालूम हो कि श्री राणा का तबादला इसी पद पर देहरादून हो गया है। उन्हें स्टाफ ने भी विदाई दी। श्री राणा का अल्मोड़ा में 07 साल 03 माह का कार्यकाल रहा।

अल्मोड़ा में विदाई के दौरान अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी अजनेश राणा को सम्मानित करते पत्रकार।

सोमवार को जिला सूचना कार्यालय में जिला पत्रकार संघ अल्मोड़ा ने विदाई कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी अजनेश राणा के कार्यकाल व कार्यशैली की सराहना की। उनके निर्विवाद रहकर कार्य करने की प्रशंसा की गई। सभी ने उनकी उत्तरोत्तर प्रगति की कामना के साथ उन्हें भावभीनी विदाई दी। संघ की ओर से उन्हें शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया और शुभकामनाओं के साथ स्मृति चिह्न प्रदान किया। इस मौके पर श्री राणा ने सभी पत्रकारों का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। विदाई कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष दीवान नगरकोटी व संचालन महासचिव राजेंद्र रावत ने किया। इस मौके पर जगदीश जोशी, सुरेश तिवारी, दीपक मनराल, चन्दन नेगी, किशन जोशी, रमेश जोशी, शिवेंद्र गोस्वामी, नवीन उपाध्याय, नसीम अहमद, कपिल मल्होत्रा, प्रमोद जोशी, विभु कृष्णा आदि उपस्थित रहे।
स्टाफ ने भी विदाई दी

अल्मोड़ा में अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी को विदाई देते सूचना विभाग के कार्मिक।

अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी अजनेश राणा के देहरादून स्थानान्तरण पर आज जिला सूचना कार्यालय में स्टाफ ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर सूचना विभाग के कर्मचारियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया और उनके कार्यकाल की सराहना की। उनके कार्यकाल में जिला प्रशासन व प्रेस प्रतिनिधियों के बीच समन्वय बना रहा और उनकी विशिष्ट कार्यशैली रही। विदाई कार्यक्रम में सहायक लेखाकार मदनमोहन लाल आर्य, वरिष्ठ सहायक विपिन चन्द्रा, डाटा इन्ट्री आपरेटर महेन्द्र प्रताप सिंह, वाहन चालक तारा दत्त पाण्डे, टैक्नीकल सहायक हरीश बिष्ट, कमला स्यूनरी, हेमन्त बिष्ट, प्रवीन कनवाल, चन्दन सिंह लटवाल, प्रेम कुमार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *