AlmoraUttarakhand
अल्मोड़ा में 22 की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, 123 एक्टिव केस

अल्मोड़ा। आज कुल 22 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सल्ट से 15, ताड़ीखेत से 2, धौलादेवी से 1 के अलावा 04 कोरोना संक्रमित हवालबाग से हैं। जिनमें जाखनदेवी, पुलिस लाइन आदि मोहल्ले के लोग शामिल हैं। जनपद में आज की तारीख तक कोरोना का आंकड़ा 1777 पहुंच चुका है। एक्टिव केस 123 हैं। अलबत्ता इतना कहा जा सकता है कि अनलॉक के दौरान भी और नवरात्रों के सीजन में लोगों को विशेष सावधान रहने की जरूरत है। अनावश्यक रूप से भीड़ जमा करने पर आज भी उतना ही खतरा है, जितना पहले था।