Breaking NewsHaridwarPoliticsUK Assembly Election 2022Uttarakhand

उत्तराखंड में पहली बार निर्दलीय चुनाव जीतकर पत्रकार बना विधायक, जानें पत्रकार उमेश कुमार के बारे में

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए है, विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा पार किया, भाजपा को 47 सीटों पर जीत दर्ज हुई है तो वहीं कांग्रेस प्रदेश में 19 सीटों पर सिमटी। जबकि दो निर्दलीयों ने बाजी मारी है और दो सीट बसपा के खाते में गई है। इस चुनाव में एक पत्रकार ने भी बाजी मारी है और अब वह विधायक बना है। पत्रकार निर्दलीय खड़ा हुआ था। ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई पत्रकार बतौर निर्दलीय चुनाव लड़कर विधानसभा सदन तक पहुंचा है।

आइये जानते है निर्दलीय प्रत्याशी पत्रकार उमेश कुमार के बारे में….
हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी पत्रकार उमेश कुमार ने जीत दर्ज की है। उत्तराखंड में पहली बार कोई पत्रकार विधायक बना है। निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार ने बीजेपी के विधायक कुंवर प्रणव की पत्नी कुंवरानी देवयानी और बहुजन समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रवींद्र सिंह को बड़े अंतर से हराया है। उमेश कुमार को कुल 38767 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर रहे रवींद्र सिंह को 31915 वोट मिले, वहीं 30834 वोटों के साथ कुंवरानी देवयानी तीसरे नंबर पर रहीं। खानपुर विधानसभा में उमेश कुमार ने 6852 वोटों से जीत दर्ज की। News WhatsApp Group Join Click Now

उमेश कुमार साल 2016 में चर्चाओं में आए थे। जब उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत का स्टिंग ऑपरेशन किया था और इसके बाद उत्तराखंड में भौचाल आ गया था। इन चुनावों में विधायकों की खरीद-फरोख्त की बात सामने आई थी। यह मामला सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंचा था और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा। उमेश कुमार आज भी डिजिटल और टेलीविजन मीडिया से जुड़े हैं। उन्होंने जीत के बाद कहा कि वह जनसेवक के रूप में खानपुर आए हैं और इसी दिशा में काम करेंगे। खानपुर की जनता ने विकास की सोच रखने वाले प्रत्याशी को चुना और मैं धन्यवाद करता हूं।

उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर आए नतीजे, भाजपा को 47 तो कांग्रेस को 19 सीटें मिली – दो निर्दलीयों ने मारी बाजी

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से 2017 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने जीत दर्ज की थी। लेकिन 2022 में भाजपा ने यहां बीजेपी ने कुंवर प्रणब सिहं चैंपियन की पत्नी कुंवरानी देवयानी को चुनाव मैदान में उतारा था। वहीं, उमेश कुमार यहां से निर्दलीय उम्मीदवार थे। और चुनाव नतीजों में इस सीट पर उमेश कुमार की 6852 वोटों से जीत दर्ज हुई है।

हेलीकॉप्टर वाले नेता
खानपुर विधानसभा से चुनाव जीतने वाले उमेश कुमार ना तो राजनीतिक बैकग्राउंड के व्यक्ति हैं, ना ही उन्हें चुनाव लड़ने का कोई अनुभव है। बावजूद इसके उमेश कुमार कुछ ही महीनों में खानपुर विधानसभा की जनता का विश्वास जीतने में कामयाब रहे। रोचक बात ये है कि इस क्षेत्र में उमेश कुमार हेलीकॉप्टर वाले नेता के नाम से चर्चित हैं। जिसका कारण ये है कि उमेश कुमार हेलीकॉप्टर में सफर करते हैं और विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को उन्होंने हेलीकॉप्टर से आसमान की सैर कराई। इतना ही नहीं हेलीकॉप्टर वाले नेता के नाम से चर्चित होने पर उमेश कुमार ने अपना चुनाव चिह्न भी हेलीकॉप्टर को ही चुना।

बसपा के भी दो विधायक जीते
लंबे समय से उत्तराखंड में राजनीतिक सूखा झेल रही बसपा के लिए 2022 के चुनाव राहत लेकर आया। हरिद्वार जिले की लक्सर सीट से मोहम्मद शहजाद और मंगलौर सीट से सरबत करीम अंसारी ने जीत दर्ज की है। पार्टी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकी है। हालांकि लगातार अपना जनाधार खो रही बसपा के लिए दो सीटें जीतना किसी संजीवनी से कम नहीं है।

लालकुआं : मोहन बिष्ट बने नवनिर्वाचित विधायक, एक क्लिक में पढ़े चुनाव नतीजों की दिनभर की अपडेट

UKPSC PCS Prelims, Update : 3 अप्रैल को होगी परीक्षा, Download Admit Card

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
error: Content is protected !!
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती
News Hub