अल्मोड़ा: दो पर पंजा उठा, तो चार में लहराया भगवा

— भाजपा के दो नये चेहरों ने किया कमाल— अल्मोड़ा व द्वाराहाट में भी पासा पलटा— अल्मोड़ा में अन्य को पछाड़ तीसरे नंबर पर निर्दलीय…

— भाजपा के दो नये चेहरों ने किया कमाल
— अल्मोड़ा व द्वाराहाट में भी पासा पलटा
— अल्मोड़ा में अन्य को पछाड़ तीसरे नंबर पर निर्दलीय

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जनपद अल्मोड़ा की सभी 06 विधानसभाओं के चुनाव 2022 की मतगणना का फाइनल गत गुरूवार देर रात स्पष्ट हुआ। यहां जगत सिंह बिष्ट होटल मैनेजमेंट संस्थान में शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुई। अंतत: जिले की 06 सीटों में से 02 कांग्रेस की झोली में गई, तो अन्य 04 सीटों पर भगवा लहराया। इस बार जागेश्वर में कांग्रेस के गढ़ को भाजपा के नये चेहरे ने ढहा दिया, जबकि सोमेश्वर सीट पर सरकार में मंत्री रेखा आर्या ने अपनी साख बचाये रखी। अल्मोड़ा व द्वाराहाट सीट पर इस बार पासा पलटा और भाजपा के हाथों से सीट कांग्रेस के पाले में चले गई। सल्ट में भाजपा का दबदबा बना रहा। रानीखेत में भी भाजपा ने कांग्रेस को मात दे दी।

अल्मोड़ा जिले में मतगणना के बाद निकले परिणाम के अनुसार द्वाराहाट सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मदन सिंह बिष्ट ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी अनिल सिंह साही को 182 मतों से पराजित किया। मदन बिष्ट को 17766 और अनिल साही को 17584 मत मिले। सल्ट से भाजपा प्रत्याशी महेश जीना ने कांग्रेस प्रत्याशी रंजीत रावत को 3688 मतों से हराया। महेश जीना को 22393 तथा रंजीत रावत को 18705 मत मिले। रानीखेत में भाजपा प्रत्याशी प्रमोद नैनवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी करन माहरा को 2584 मतों से पराजित किया। प्रमोद नैनवाल को 21047 तथा करन माहरा को 18463 मत मिले।सोमेश्वर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रेखा आर्या ने कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र बाराकोटी को 5293 मतों से पराजित किया। रेखा आर्या को 26161 मत औरराजेन्द्र बाराकोटी को 20868 मत मिले।

उत्तराखंड में पहली बार निर्दलीय चुनाव जीतकर पत्रकार बना विधायक, जानें पत्रकार उमेश कुमार के बारे में

अल्मोड़ा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज तिवारी ने कांटे की टक्कर में भाजपा प्रत्याशी कैलाश शर्मा को 127 मतों से पराजित किया। मनोज तिवारी को 24439 मत तथा कैलाश शर्मा को 24312 मत मिले। जागेश्वर से भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह महरा ने कांग्रेस प्रत्याशी गोविन्द सिंह कुंजवाल को 5883 मतों से हराया। मोहन सिंह महरा को 27530 मत तथा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल को 21647 मत मिले। मालूम हो कि इस दफा भाजपा ने विधानसभा चुनाव के तहत जिले में 03 नये चेहरे उतारे थे और इनमें से मोहन सिंह महरा व प्रमोद नैनवाल विजयी रहे, जबकि द्वाराहाट से अनिल साही हार गए। मतगणना के दौरान भारत निर्वाचन आयोग से नियुक्त प्रेक्षक पी. हेमलता, पी. आकाश, सतनाम सिंह, प्रदीप कुमार नायक, प्रमोद कुमार मिश्रा एवं मुधसूदन दास, जिला निर्वाचन अधिकारी वन्दना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी सहित मतगणना से जुड़े समस्त अधिकारी, सुरक्षा बल, कार्मिक, निर्वाचन लड़ रहे प्रत्याशी एवं उनके अभिकर्ता मौजूद रहे। देर रात विजयी प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने जीत का जश्न मनाया।

उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर आए नतीजे, भाजपा को 47 तो कांग्रेस को 19 सीटें मिली – दो निर्दलीयों ने मारी बाजी

ईवीएम से व्यवधान
अल्मोड़ा: 52-अल्मोड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना के दौरान यहां निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थल संख्या 108 सीआर आफिस, खत्याड़ी में प्रयुक्त सीयू में डाले गये मतों की संख्या 574 तथा प्रारूप 17सी में अंकित मतों की संख्या 580 होने से व्यवधान उत्पन्न हो गया। इस पर विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा से भाजपा प्रत्याशी कैलाश शर्मा ने एक आवेदन पत्र इस मतदेय स्थल पर पुनः मतदान कराये जाने के संबंध में रिटर्निंग अधिकारी अल्मोड़ा को दिया। प्रस्तुत पत्र को निर्वाचन आयोग को मार्गदर्शन के लिए प्रेषित किया गया। बाद में आयोग ने रिटर्निंग आफिसर अल्मोड़ा एवं मतगणना प्रेक्षक की रिपोर्ट के परीक्षणोपरान्त वीवीपैट के माध्यम से गणना की अनुमति दी। फिर इसी तरह गणना कर परिणाम घोषित हुआ। इस प्रक्रिया के चलते देर रात परिणाम आ सका।
हार—जीत का अंतर

अल्मोड़ा—127
जागेश्वर—5,883
सोमेश्वर—5,293
रानीखेत—2,584
द्वाराहाट—182
सल्ट —3,688
तीसरे नंबर पर कौन

अल्मोड़ा में निर्दलीय विनय किरौला, जागेश्वर में उक्रांद के मनीष सिंह नेगी, उक्रांद के पुष्पेष त्रिपाठी, रानीखेत में आप के नंदन सिंह बिष्ट, निर्दलीय मधुबाला व सल्ट में उक्रांद के राकेश नाथ तीसरे नंबर पर रहे।
इन्हें नहीं भाया कोई
अल्मोड़ा जनपद की 06 विधानसभाओं में कुल 3915 वोटर ऐसे मिले, जिन्हें कोई प्रत्याशी नहीं भाया और उन्होंने वोट तो दिया, लेकिन नोटा दबाया। घोषित परिणाम के अनुसार अल्मोड़ा विधानसभा में 401, जागेश्वर में 823, द्वाराहाट में 791, रानीखेत में 791, सोमेश्वर में 1007 व सल्ट में 331 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया है। जो बड़ी संख्या है। यहां तक कि अल्मोड़ा में 03, सल्ट में 03, सोमेश्वर में अन्य सभी 06, रानीखेत में 04, द्वाराहाट में 06 व जागेश्वर में 03 प्रत्याशियों को नोटा से कम वोट मिले।
मतों में आप दिखी साफ
बड़े दमखम के साथ मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी ने भले ही कुछ नया इतिहास रचने जैसा संदेश दे डाला हो और भाजपा व कांग्रेस की चिंता बढ़ाई हो, लेकिन परिणाम ऐसा कुछ नहीं आया। आप की स्थिति अल्मोड़ा जिले में कमजोर ही नजर आई। आप अल्मोड़ा में 1665 मत लेकर चौथे, जागेश्वर में 840 मतों के साथ चौथे, द्वाराहाट में 506 मत लेकर पांचवें, रानीखेत में 656 वोटों के साथ तीसरे, सोमेश्वर में 588 मत लेकर चौथे तथा सल्ट में 628 लेकर चौथे नंबर पर रही है।

लालकुआं : मोहन बिष्ट बने नवनिर्वाचित विधायक, एक क्लिक में पढ़े चुनाव नतीजों की दिनभर की अपडेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *