Breaking News: बागेश्वर पहुंची कौशल विकास मंत्रालय भारत सरकार की संयुक्त सचिव

—विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा कीसीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरकौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार की संयुक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार मधुमिता दास ने कौशल विकास कार्यक्रमों…

—विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार की संयुक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार मधुमिता दास ने कौशल विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की। कुमाऊं मंडल के भ्रमण के दौरान वह बागेश्वर पहुंची। उन्होंने संस्थानों में संचालित गतिविधियों का आंकलन किया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

स्थानीय एक होटल पर आयोजित जेएसएम की बैठक में ग्राम प्रधानों ने क्षेत्र के बारे में अवगत कराया। उद्यमियों ने मार्केटिंग व पैकजिंग की सुविधाओं उपलब्ध कराने की मांग की। संयुक्त सचिव ने डीएससी, एनएसडीसी और एनएसटीआइ को समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण को बेहतर बनाने के लिए ट्रेनर्स के मार्केट एक्सपोजर और एडवांस ट्रेनिंग देने को कहा। स्वयं सहायता समूह को मजबूत बनाने और हस्तनिर्मित उत्पादों में नवाचार कर, लोकल उत्पादों को बाजार में लाने की आवश्यकता बताई। उन्होंने लोगों की सुविधा के अनुसार प्रशिक्षण केंद्र खोलने को कहा। जन शिक्षण संस्थान में चल रहे एमएसडीआइ एवं शिक्षा मंत्रालय की राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत स्किल इंडिया हब इनिशियेटिव के सेल्फ एम्प्लाइड टेलर, डोमोस्टिक डाटा एंट्री आपरेटर कोर्स का निरीक्षण किया। इस दौरान सीडीओ संजय सिंह, डा. जीतेंद्र तिवारी, महाप्रबंधक उद्योग जेपी दुर्गापाल, उद्यमी शिवलाल टम्टा, प्रेम बल्लभ जोशी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *