नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 की सुधार विंडो शुक्रवार आठ अप्रैल, 2022 को बंद हो गई है। आपको बता दे कि एनटीए द्वारा जेईई मेन 2022 की पहले चरण की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। अप्रैल सत्र की परीक्षाएं अब जून में आयोजित होंगी और दूसरे चरण यानी मई सत्र वाली परीक्षाएं अब जुलाई, 2022 में आयोजित की जाएंगी।
इस संबंध में National Testing Agency (NTA) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर नोटिस भी जारी किया है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक नोटिस को देख सकते हैं। उत्तराखंड में असिस्टेंट प्रोफेसर के कई पदों पर भर्ती, सैलरी दो लाख तक – आवेदन शुरू
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बोर्ड परीक्षाओं से जेईई मेन्स परीक्षा की तिथियां टकराने के कारण इसे स्थगित किया गया है। जेईई मेन्स 2022 पहले सत्र अप्रैल की परीक्षा का आयोजन 21 अप्रैल, 24 अप्रैल, 25 अप्रैल, 29 अप्रैल, 1 मई और 4 मई 2022 को किया जाना था, जो अब नहीं किया जाएगा। अब पहले सत्र की परीक्षा – 20 जून 2022 से 29 जून 2022, दूसरे सत्र की परीक्षा – 21 जुलाई 2022 से 30 जुलाई 2022 तक होगी।

Viral News : आधार कार्ड पर लिख दिया ‘मधु का पांचवां बच्चा’, वायरल करने वाली प्राइमरी टीचर सस्पेंड
मुख्यमंत्री धामी ने किया अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज शपथ भारद्वाज को सम्मानित
दीजिये बधाई : हल्द्वानी की कुसुम पांडे ललित कला अकादमी पुरस्कार से सम्मानित