जरूरी ख़बर : जवाहर नवोदय चयन परीक्षा 30 अप्रैल को, ऐसे करें प्रवेश पत्र डाउनलोड

⏩ Jawahar Navodaya Vidyalaya Entrance Exam - Class 6
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2022 का आयोजन जनपद के विभिन्न केंद्रों में 30 अप्रैल को होगा। कक्षा 06 में प्रवेश के लिए पंजीकरण करा चुके अभिभावक अपने पाल्यों के प्रवेश पत्र आनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
जवाहर नवोदय विद्यालय, गंगरकोट, नैनीताल के प्राचार्य राज सिंह ने बताया कि कक्षा 06, सत्र 2022—2033 की प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल, 2022 को होने जा रही है। प्रवेश पत्र ऑनलाइन आ चुके हैं। डाउनलोड करने हेतु निम्न लिंक को क्लिक करें –
Download Admit Card, Click Here
उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र डाउनलोड करते समय user ID के लिए पंजीकरण संख्या एवं Password के लिए अभ्यर्थी की जन्मतिथि की आवश्यकता होगी।
प्राचार्य ने अभिभावकों से आग्रह किया है कि बच्चों के प्रवेश पत्र पर लिखे परीक्षा केंद्र, तिथि व समय (अंकित समय से एक घंटा पूर्व) के अनुसार पहुंचाना सुनिश्चित करें, ताकि आपका बच्चा प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हो सके। उन्होंने परीक्षा में सफलता हेतु सभी बच्चों को अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं।