सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/नैनीताल
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश हेतु परीक्षा नैनीताल जनपद के 12 परीक्षा केंद्रों में संपन्न हो गई है। परीक्षा में 2568 छात्र सम्मलित हुए, जिनमें से 80 का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी, नैनीताल के लिए होना है।
उल्लेखनीय है कि कक्षा छह में प्रवेश हेतु नवोदय विद्यालय समिति की प्रवेश परीक्षा, जिसे जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के नाम से जाना जाता है गत 11 अप्रैल को होनी थी, लेकिन कोविड—19 व लॉकडाउन के चलते निर्धारित तिथि को इसका आयोजन नही हो पाया। परीक्षा का आयोजन जनपद के आठ विकासखंडों के 12 परीक्षा केंद्रों में मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता के मार्ग निर्देशन में हुआ। सीईओ ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने के लिए 4103 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से कई ने एक से अधिक बार भी एंट्री कर दी थी। जवाहर नवोदय के प्राचार्या राज सिंह ने बताया कि प्रति वर्ष होने वाली इस परीक्षा में छात्र—छात्राओं के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी जाती है। इसमें केवल प्रतिभाशाली छात्र—छात्राएं ही सफलता पाते हैं। प्राचार्य ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों, जिलाधिकारी सविन बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा का परीक्षा आयोजन हेतु उचित व्यवस्था करने के लिए आभार व्यक्त किया। प्राचार्य राज सिंह ने बताया कि सत्र 2021—22 के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण किए जा रहे हैं, जिनकी अंतिम तिथि 15 दिसंबर, 2020 है।
जनपद के 12 परीक्षा केंद्रों में संपन्न हुई जवाहर नवोदय की प्रवेश परीक्षा, 2568 छात्र—छात्राएं हुए सम्मलित
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/नैनीतालजवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश हेतु परीक्षा नैनीताल जनपद के 12 परीक्षा केंद्रों में संपन्न हो गई है। परीक्षा में…