Almora News: गंदा पानी सप्लाई कर रहा जल संस्थान

—कई मोहल्लों से आ रही शिकायतें—विभाग के खिलाफ पनपा आक्रोशसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाइस बीच अल्मोड़ा नगर के विभिन्न मोहल्लों में जल संस्थान फिर गंदा पानी पिलाने…

—कई मोहल्लों से आ रही शिकायतें
—विभाग के खिलाफ पनपा आक्रोश
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
इस बीच अल्मोड़ा नगर के विभिन्न मोहल्लों में जल संस्थान फिर गंदा पानी पिलाने लगा है। घरों में चंद दिनों से गंदा पानी सप्लाई हो रहा है। पेयजल उपभोक्ता समझ नहीं पा रहे कि गंदे पानी की सप्लाई की वजह क्या है। इससे लोगों में आक्रोश पनप रहा है।

जैसे—जैसे गर्मी बढ़ रही हैं और संक्रामक व जल जनित रोगों की आशंका बढ़ने लगी है। ऐसे में स्वच्छ जल पिलाने के बजाय जल संस्थान मिट्टी व गंदगी युक्त पेयजल सप्लाई करने लगा है। इससे लोगों में आक्रोश बना है। पिछले 4—5 दिनों से ऐसा हो रहा है। इस बीच न तो बारिश हुई और न ही और कोई वजह। फिर गंदा पानी क्यों आ रहा है, यह बात लोगों के गले में नहीं उतर रही है। बहरहाल वजह जो भी हो, लोग गंदा पानी पीने से कतरा रहे हैं। यहां खोल्टा समेत कई अन्य मोहल्लों में घरों में मटमैले पानी की सप्लाई होने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। लोगों में इस समस्या को लेकर आक्रोश पनप रहा है। खोल्टा क्षेत्र के कई लोगों की मांग है कि स्वच्छ व साफ पेयजल की सप्लाई जल संस्थान करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *