अल्मोड़ा बाजार में आया सियार, प्रकाश इलेक्ट्रानिक्स के गोदाम में हुआ कैद

✒️ वन विभाग आज देर शाम करेगा रेस्क्यू CNE REPORTER, ALMORA/यहां आज अल्मोड़ा बाजार में एक सियार घुस आया। जिसे देखने के लिए काफी संख्या…

अल्मोड़ा बाजार में सियार

✒️ वन विभाग आज देर शाम करेगा रेस्क्यू

CNE REPORTER, ALMORA/यहां आज अल्मोड़ा बाजार में एक सियार घुस आया। जिसे देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। डरा-सहमा सियार अपनी जान बचाने के लिए प्रकाश इलेक्ट्रानिक्स नामक प्रतिष्ठान के गोदाम में जा घुसा। दुकान स्वामी ने तत्काल गोदाम का गेट बंद कर वन विभाग को सूचित किया। फोरेस्ट की टीम ने घटना का निरीक्षण किया। तय हुआ कि आज देर शाम गोदाम में बंद सियार का रेस्क्यू किया जायेगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां कचहरी बाजार में नित्य की तरह प्रकाश इलेक्ट्रानिक्स के स्वामी प्रकाश रावत के पुत्र अभिषेक रावत दुकान का ताला खोलने आये। तभी इस बीच वह दुकान के अहाते में एक सियार को बैठा देख हक्का-बक्का हो गये। शोर मचाने पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सियार कभी दुकान के अहाते तो कभी अड़ोस-पड़ोस की छतों में चक्कर काटने लगे। उसे देखने लिए तमाशबीनों की भीड़ भी जमा हो गई।

इस बीच यह सियार पुन: दुकान परिसर में आ पहुंचा और गोदाम के भीतर अपनी जान बचाने को जा घुसा। जिस पर दुकान स्वामी ने साहस दिखाते हुए बाहर से गेट बंद कर दिया। जिसके बाद वन विभाग को मामले की सूचना दी गई। सूचना मिलने पर विभाग से वन कर्मी पहुंचे और मौके का निरीक्षण किया। इस बीच सियार दुकान के गोदाम में घुसा है और कहीं छुप गया है। वह बिल्कुल भी हलचल नहीं कर रहा है। जिसको देखकर यही महसूस होता है कि वह बहुत डरा-सहमा है। जिसको देखते हुए वन विभाग ने तय किया है कि सियार का देर शाम रेस्क्यू किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *