HomeUttarakhandBageshwarकौसानी: मूलभूत सुविधाओं को सुदढ़ बनाना बेहद जरुरी— आशीष

कौसानी: मूलभूत सुविधाओं को सुदढ़ बनाना बेहद जरुरी— आशीष

✍️ जिलाधिकारी ने किसा कौसानी चाय बागान का निरीक्षण, कई जानकारियां ​लीं

सीएनई रिपोर्टर, कौसानी (बागेश्वर): जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने शनिवार की देर शाम कौसानी स्थित चाय बागान का निरीक्षण किया। वहां कार्यरत कर्मियों से चाय उत्पादन के बारे में जानकारियां प्राप्त की। बागान के लिए जाने वाले मार्ग को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए, ताकि कौसानी आने वाले पर्यटक चाय बागान को भी देख सके। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार इको टूरिज्म को भी बढ़ावा दे रही है। कौसानी में वर्ष भर पर्यटकों से गुलजार रहे, इसके लिए यहां की मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने पर जोर दिया जा रहा है।

डीएम ने कहा कि कौसानी में पर्यटकों की आमद को देखते हुए वाहन पार्किंग का विस्तार किया गया है। जल्द ही यहां पर्यटकों के लिए नई वाहन पार्किंग की सुविधाएं मिल जाएगी। साथ ही बढ़ती आबादी को देखते हुए कौसानी में पेयजल की व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए नई पेयजल पम्पिंग योजना का काम भी जल्द पूरा हो जाएगा। डीएम ने कहा कि क्षेत्र में कौसानी विश्व पटल पर अपना अलग महत्व रखता है। यहां हिमालय श्रंखलाओं के साक्षात दर्शन करने के साथ ही यहां की चाय की भी अलग पहचान है। उन्होंने कहा कि यदि यहां की आधारभूत सुविधाएं मजबूत होगी तो यहां पर्यटकों की संख्या में भी उत्तरोत्तर इजाफा होगा। और यहां स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। इस दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम किया जा रहा है। निश्चित ही आने वाले समय में इसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments